इस दिन हम उन सब उपकरणों की पूजा करते हैं जिनकी वजह से हम कमा रहे हैं और हमारे घर चल रहे हैं। कहा जाता है कि हम जो कुछ भी मन में सोचते हैं, वही करते हैं। टेस्ला ने बिजली बनाने का सोचा और बनाई, एडिसन ने बल्ब बनाने का सोचा और बनाया, ऐसे ही हर सोच से कोई ना कोई उपकरण बना है। सोच मन से आती है और मन में भगवान रहता है। इसलिये ये सारी रचना भगवान ने ही कराई है। इन उपकरणों की पूजा, भगवान की पूजा के बराबर है। यूं तो आयुध पूजा पूरे देश में होती है, लेकिन तमिलनाडु में इस विशेष तौर पर मनाया जाता है।
आयुध पूजा
इस दिन अपने उपकरणों को साफ करके(अगर हल्के हैं तो उचित स्थान पर रखें) उन पर टीका लगाया जाता है। धूप और दीप जला कर थोड़े फूल अर्पित किये जाते हैं। मां सरस्वती, मां लक्ष्मी और मां पार्वती का ध्यान किया जाता है। मिष्ठान प्रसाद चढ़ाकर बांटा जाता है।कौन से उपकरणों और यंत्रों की होती है पूजा?
सैनिकों की बंदूकों से लेकर, ऑटो, कार, पिओनो, पम्प, जिम का सामान, कुछ भी ऐसा यंत्र जिसकी वजह से आप कमा रहे हो, उसकी इस दिन पूजा होती है।आयुध पूजा के कुछ वीडियो देखिये
To read this article in English click here