चार दिन तक चलने वाले छठ उत्सव के दौरान सर्व सुख देने वाले सूर्य देव और संतान देने वाली मां छठी की पूजा होती है। महिलाएं इतने दिन तक कठिन व्रत रखती हैं। ज़मीन पर सोती हैं और नियमों के अनुसार ही खाना भी खाती पकाती हैं। छठ पूजा के लिये कुछ जरूरी चीजें चाहिए होती हैं। नीचे पढ़िये और जानिये कुछ महत्वपूर्ण सामग्री की लिस्ट।

Image result for chhath puja essential items

सामग्री

-बांस की लकड़ी की बनी हुई टोकरी
-गेहूं का आटा और चीनी
-नारियल, गन्ना के साथ अन्य ऋतु फल जैसे संतरा, सेब, अदरक, नीबूं बैगारह
-टोकरी को ढंकने के लिये लाल और पीले रंग का वस्त्र
-लौंग, सूखे मेवे, मिठाई, पान और लाल सपाट पत्ता
-चिकनी मिट्टी का हाथी
-मिट्टी के दीये
-छठी मइया और सूर्य देव कैलेंडर
-चौड़े मुंह वाली मिट्टी की मटकी
-चावल, सिंदूर, हल्दी
-अर्घ्य देने के लिय तांबे का बर्तन
-लाल फूल
-धूप, दीपक, माचिस
-सिक्के (दक्षिणा)
-कपूर, रुई की बत्ती
-शुद्ध देसी घी
-अगरबत्ती
-टीका
-खजूर
-पंचामृत, पान, पूजा थाली
-लाल चंदन, सुपारी
-व्रत कथा किताब
-अनाज

ये कुछ महत्वपूर्ण सामग्री की लिस्ट है। हालांकि वक्त के हिसाब से कुछ सामान घट या बढ़ भी सकता है।


To read this article in English, click here

Forthcoming Festivals