दिवाली पूजा थाली
दिवाली पूजा थाली एक डिजाइनर और नक्काशी वाली थाली होती है जिसमें कि पूजा का सारा सामान जैसे, तिलक, कलश, अगरबत्ती, सुपारी आदी होता है। ये देखने में बड़ी ही सुंदर लगती है।आभूषण
सोना खरीदने को लेकर दिवाली का मुहूर्त अच्छा माना जाता है। इसलिये लोग सोने के आभूषण या सिक्के खरीदते हैं। अधिकतर लोग इस दिन पैसे की इन्वेस्टमेंट के तौर पर सोना खरीदते हैं।कपड़े
कपड़े एक ऐसी जरूरत है जो कि हर किसी को खरीदन ही पड़ते हैं, लेकिन दिवाली के दिन सबको नए और साफ सुथरे कपड़े डालने होते हैं। ऐसे में कपड़े का गिफ्ट खरीदना और देना सबसे बढ़िया और सबसे आसान रहता है।घर का सजावटी सामान
दिवाली के वक्त हर कोई अपना घर साफ करता है। कहीं कोई रिपेयरिंग होनी है वो की जाती है। रंग अगर उखड़ा है तो वो दोबारा किया जाता है। घर को अच्छे से सजाया जाता है। घर में नया सजावटी सामान जैसे झूमर, मूर्तियां, लैम्प, लाइट्स बगैरह खरीदे जाते हैं। अगर आपको बढ़िया और अच्छा गिफ्ट लेना या देना है तो घर का सजावटी सामान सबसे अच्छा विकल्प है।मोमबत्तियां
दिवाली का जब भी नाम आता है तो तीन चीजें सबसे पहले दिमाग में आती हैं। पहली पटाखे, दूसरे दीये और तीसरी मोमबत्ती। मार्किग में अलग अलग रंग की और साइज की मोमबत्तियां अच्छे दामों पर मिल जाती हैं। आजकल सुगंधित मोमबत्तियों का दौर चला हुआ है।घरेलू सामान
घरेलू सामान जैसे मिक्सी, हीटर, कूलर, एसी, टीवी, पंखा बगैरह भी अच्छे दामों पर भारी छूट के साथ मिलता है। दिवाली के वक्त हर सामान पर कुछ ना कुछ ऑफर होता है जो आपको बाद में कभी नहीं मिलेगा।जरूरत की चीजें
दिवाली पर अगर आपको वैसा गिफ्ट मिल जाए जैसा आप चाहते थे तो कैसा लगेगा। सबसे अच्छा गिफ्ट का विकल्प है मोबाइल फोन, पर्स, हैंडबैग, जैकेट, ब्रांडेड जूते, इयरफोन बगैरह।पटाखे
बच्चों के लिये तो दिवाली तब तक दिवाली नहीं है जब तक कि पटाखे नहीं जले। आप इस दिन उपहार में पटाखे ले जाएं। आज कर तो तरह तरह के लाइट्स वाले पटाखे बाज़ार में हैं। इन पटाखों से आप ना जाने कितने बच्चों के मुहं पर मुस्कान ला सकते हैं।चाकलेट, बिस्किट, मिठाई
दिवाली से पहले और दिवाली के दिन मिठाई एक दूसरे को दी जाती है। पूजा के लिये तो मिठाई खरीदनी ही होती है। साथ ही इन दिनों कई लार टपकाने वाली मिठाइयां भी मिलती हैं। बड़ी बड़ी मिठाइयों की दुकानों में तो कई दिन पहले ही बुकिंग शुरू हो जाती है। हालांकि मिठाइयों में मिलावट के डर से आजकल लोग एक दूसरेको बिस्किट और चाकलेट दे रहे हैं।पत्नी को दिवाली गिफ्ट
आप अपनी पत्नी को कॉफी मग, रिंग, नेकलेस, किचेन की कुछ चीजें, कुकिंग सेट, उनकी पसंदीदा मिठाई, साड़ी, कुर्ती, शॉल, स्टोल्स या फिर घड़ी गिफ्ट दे सकते हैं। इसके अलावा, उनके पसंद की एक ड्रेस गिफ्ट करना भी अच्छा आइडिया रहेगा।पति को दिवाली गिफ्ट
पति को कुछ गिफ्ट करना चाहती हैं तो दिवाली इसके लिए एक अच्छा दिन है। आप अपने पति को घड़ी, कॉफी मग, दिवाली गिफ्ट हैंपर, गोल्डन ब्रेसलेट, वॉलेट, लैपटॉप, मोबाइल, ग्रूमिंग किट गिफ्ट कर सकती हैं। इसके अलावा, आपके पति को जिस चीज की सख्त जरूरत है, वह गिफ्ट करना भी बेहतर रहेगा।बच्चों को दिवाली गिफ्ट
अगर लड़का है तो वो गैजेट का शौकीन होगा उसे आप लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल, एमपी3 प्लेयर, रिमोट कंट्रोल टॉयज, चॉकलेट, किताबें, पेन सेट, विडियो गेम दे सकते है। वहीं लड़की है तो उसे ड्रेसेज, हेयर बैंड, हैंड बैग, डॉल, किचल सेट, सैंडिल, शूज, ज्वेलरी, साइकिल और मोबाइल दे सकते हैं।दिवाली के दिन मार्किट में रौनक देखिये
To read this article in English, click here