
कुछ जरूरी टिप्स
-बच्चों को हमेशा अपनी नज़र में रखिये। अगर बच्चे पटाखे जला रहे हैं तो कोई ना कोई बड़ा उनके पास जरूर खड़ा हो।-हमेशा टाइट कपड़े पहनें। खुले खुले या सिंथेटिक कपड़े ना पहनें। कॉटने के कपड़ों को ज्यादा तरजीह दें
-पटाखे हमेशा ही अच्छे ब्रांड के लें
-जहां पटाखे रखे हैं वहां पर मोमबत्ती या दीया ना रखें
-खाना बनाने के बाद गैस का रेगुलेटर बंद कर दें। उड़ते रोकेटों से पर्दों को बचाएं
-रॉकेट हमेशा छत पर ही चलाएं
-जो पटाखा एक बार नहीं चले। उसको दोबारा ना जलाएं। पानी डालकर बुझा दें
-हमेशा जूते डालें और हो सके तो चश्मा लगा कर रखें।
-पटाखे हमेशा खुली जगह पर ही चलाएं
-छोटे बच्चों के कानों में रुई डाल कर रखें
-पटाखे जलाते वक्त जितनी ज्यादा दूरी रखी जा सकती है उतनी रखें
-पटाखा कभी हाथ में नहीं जलाएं। भले ही ये छोटा ही हो।
-दूसरों पर पटाखा फेंकना एक अपराध है। इससे बचें
-रॉकेट का मुंह कभी किसी के घर की तरफ ना करें। सिर्फ आसमान की तरफ ही करें।
-कुछ बच्चे पटाखे जलाते वक्त आधे पटाखे जेब में रख लेते हैं। ये खतरनाक है। अगर पटाखों ने आग पकड़ ली तो बहुत बुरा हो सकता है।
-रात को सोने से पहले एक बार पूरा घर चैक कर लें कि कहीं कोई दीया या मोमबत्ती आग तो नहीं लगा सकती।
दुर्घटना की स्थिति में
-थोड़ा जला है तो तुरंत ठंडा पानी डाल दें-बाद में जली हुई जगह पर आलू काट कर लगाएं
-अगर कपड़ों में आग लग जाए तो जल्दी से ज़मीन पर लेट कर लोटने लग जाएं
-अगर ज्यादा जला है तो तुरंत अस्पताल ले जाएं
-आग लगने की स्थिति में फायर ब्रिगेड को फोन लगाएं। आस पास के लोगों को इकट्ठा करके पानी फेंकना शुरू करें
-आग लगने पर सबसे पहले गैस सिलिंडर बंद करके बाहर निकाल दें और फिर बिजली का मेन स्विच बंद करें

To read this article in English, click here