
मस्कट
मस्कट में बंगाली समाज की एक संस्था है (बोंगियो परिषद) जो कि हर साल दुर्गा पूजा और भोग का इंतजाम करती है। शिव मंदिर में अंजली होती है साथ ही विजय दश्मी को भी मनाया जाता हैय़नेपाल
नेपाल में दशहरे को दशायन कहते हैं। हालांक नेपाल हिंदू देश है इसलिये त्योहार की तारीखें भी लगभग एक जैसी ही होती हैं। नेपाल में ये उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है।बांग्लादेश
बांग्लादेश असल में पश्चिम बंगाल की ही भाग है जिसे कि अंग्रेजों ने तोड़कर पाकिस्तान में मिला दिया था। बाद में अलग देश बना था। यहां पर दुर्गा पूजा की धूम हमारे बंगाल जैसी ही होती है। पूजा, पंडार और पर्व जमकर मनाए जाते हैं। विसर्जन के दिन ढोल नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली जाती है। विजयादशमी पर वहां भी सराकरी छुट्टी होती है।यूनाइटेड स्टेट्स
यूनाइटेड स्टेट्स में बंगाली समुदाय दुर्गा पूजा मनाते हैं। दुर्गा पूजा के वक्त ही सभी बंगाली एक जगह पर एकत्रित हो पाते हैं। सब लोग एक दूसरे को बधाइयां देते हैं और मिलकर पूजा पाठ करते हैं। बंगाली औरते यहां भी सभी रीति रिवाज निभाती हैं।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया में यूं तो हर जगह पूजा होती है, लेकिन सिडनी और मेलबर्न में ये बड़े स्तर पर मनाई जाती है। बड़े बड़े पंडालों में पूजा अर्चना की जाती है।
लंदन
लदंन के प्रसिद्ध टाउन हॉल में हर साल दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन किया जाता है। हालांकि यहां नदी में विसर्जन करना मना है, लेकिन साल 2006 में दुर्गा प्रतिमा को थेम्स नदी में विसर्जित करने की मंजूरी दे दी गई थी।विदेश में दुर्गा पूजा का वीडियो
To read about Durga puja of India in English, click here
To read about Durga puja in foreign countries in English, click here