गुरु नानक देव का जीवन
जब गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ तभी पता चल गया था कि वो कोई साधारण बालक नहीं हैं। उनके पैदा होते ही पूरा घर रोशनी से भर गया था। गुरु जी के पिता बाबा कालूचंद्र और माता त्रिपाता जी ने उनका नाम नानक रखा। थोड़े बड़े हुए तो पंडित हरदयाल के पास भेजा गया, लेकिन गुरु जी ने ऐसे ऐसे सवाल पूछ लिये जिनके जवाब पंडित भी नहीं जानते थे। सभी लोग नतमस्तक हो गए। नानक जी सांसारिक विषयों से ज्यादा आध्यातमिक विषयों की तरफ रहते थे। उन्होंने आध्यात्मिक चिंतन शुरू कर दिया।
चमत्कार
एक बार बाबा नानक जी भैंसे चराने गए थे, लेकिन वहां पर ध्यानमग्न हो गए। भैंसों ने आस पास के खेतों की सारी फसल चर ली। गांव के लोग सरपंच रायबुलार के पास पहुंचे। गुरु नानक से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि घबराओ मत, उसके ही जानवर हैं, उसका ही खेत है, उसने ही चरवाया है। उसने एक बार फसल उगाई है तो हजार बार उगा सकता है। मुझे नहीं लगता कोई नुकसान हुआ है। जब लोग दोबारा खेत गए तो हैरान रह गए। फसलें पहले की तरह लहलहा रही थीं।2) एक बार गुरु नानक ध्यान में लीन हो गए तो खुले में ही लेट गए। सूरज तप रहा था जिसकी रोशनी सीधे उनके चेहरे पर पड़ रही थी। तभी अचानक एक साँप आया और बालक नानक के चेहरे पर फन फैलाकर खड़ा हो गया। जमींदार रायबुलार वहाँ से गुजरे। उन्होंने इस अद्भुत दृश्य को देखा तो आश्चर्य का ठिकाना न रहा। उन्होंने नानक को मन ही मन प्रणाम किया। इस घटना की स्मृति में उस स्थल पर गुरुद्वारा मालजी साहिब का निर्माण किया गया।
3) जब गुरु नानक जी 12 वर्ष के थे उनके पिता ने उन्हें 20 रूपए दिए और अपना एक व्यापार शुरू करने के लिए कहा ताकि वे व्यापार के विषय में कुछ जान सकें। पर गुरु नानक जी नें उस 20 रूपये से गरीब और संत व्यक्तियों के लिए खाना खिलने में खर्च कर दिया। जब उनके पिता नें उनसे पुछा – तुम्हारे व्यापार का क्या हुआ? तो उन्होंने उत्तर दिया – मैंने उन पैसों का सच्चा व्यापार किया।
अपने बाल्य काल में श्री गुरु नानक जी नें कई प्रादेशिक भाषाएँ सिखा जैसे फारसी और अरबी। उनका विवाह वर्ष 1487 में हुआ और उनके दो पुत्र भी हुए । बाद में गुरु नानक देव तीर्थ स्थानों पर दर्शन के लिये निकल गए।
“ईश्वर एक है”
श्री गुरु नानक देव जी ने “ईश्वर एक है” की बात कही। नानक जी ने सिखाया कि उसकी उपासना सब धर्मों के लिये एक है। गुरु नानक जी ने दस सिंद्धांत भी दिये।
कई कार्यक्रम होते हैं आयोजित
गुरु पर्व के दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। गुरुद्वारों में अखंड पाठ होते हैं। सड़क किनारे छबीलें लगाई जाती हैं। सिख निहंग अपने गतका कौशल दिखाते हैं। स्कूलों में बच्चे शबद गाते हैं।To read this article in English click here