करवा चौथ का त्योहार अपने आप में एक नई उमंगर लेकर आता है। पति और पत्नी के बीच के प्यार को दर्शाने वाले इस त्योहार के लिये खरीददारी कई दिन पहले ही शुरू हो जाती है। व्रत के लिये कुछ जरूरी चीजों की जरूरत होती है। हालांकि सारा सामान मार्किट में मिलता है, लेकिन पता नहीं चल पाता कि क्या खरीदें और क्या नहीं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ जरूरी चीजों के बारे में जानाकरी दे रहे हैं।

Image result for karwa chauth 2017

श्रृंगार से जुड़ी सामग्री

Image result for karwa chauth 2017

-लाल रंग की चूड़ियां
-हाथों और पैरों पर मेंहदी
-आभूषण जैसे की मंगलसूत्र, अंगूठियां, गले का हार, पायल या अन्य
-मांग में सिंदूर
-बिंदी
-लिपस्टिक, काजल, नेल पॉलिश बगैरह
-और आपकी अन्य श्रृंगार सामग्री

खाने की सामग्री

करवा चौथ के दिन सुबह सूर्य उगने से पहले नहा धो कर तैयार होकर खाना खाना होता है। इस खाने में सिर्फ कुछ विशेष चीजें ही उपयोग में लाई जाती हैं। जैसे कि-

-दूध और फेनियां
-फल, मिठाई
-मट्ठियां

पूजा सामग्री

-पूजा का पटड़ा
-गऊ का गोबर
-टीका, नथ, सिंदूर और चूड़ियां
-लाल धागा, करवा(मिट्टी की छोटी मटकी)
-थाली, नारियल (पानी वाला), छन्नी, दीपक

ये कुछ जरूरी चीजें हैं जो व्रत के दौरान उपयोग में लाई जाती हैं। हालांकि अलग अलग जगह पर अपने अपने रस्मों रिवाज के हिसाब से कुछ चीजें और भी जुड़ जाती हैं जो कि घर में या बाजार में उपलब्ध होती हैं।

करवा चौथ व्रत सामग्री का वीडियो





To read this article in English, click here

Forthcoming Festivals