माता-पिता,जिन्हें अंग्रेजी में पेरेंट्स कहा जाता है, वो हर बच्चे या बड़े के लिये बड़े प्रिय होते हैं। कोई भी शख्स इस दुनिया में अपने मां-बाप से बिछड़ना नहीं चाहता और इसी प्रेम को जाहिर करने के लिये पेरेंट्स डे मनाया जाता है। हर साल जुलाई महीने के चौथे रविवार को पेरेंट्स दिवस मनाया जाता है|ये माता-पिता के प्रति प्रेम जाहिर करने का शुभ दिन है, इसलिये इस दिन उनकी पूजा करें माता-पिता को बच्चे का पहला गुरु माना जाता हैं| क्योंकि माता और पिता ही बच्चे को उंगली पकड़कर चलना सिखाते हैं, बोलना सिखाते हैं तथा अच्छी शिक्षा और संस्कार देते हैं|माता बिना रुके दिनभर घर का काम करने के बावजूद अपने बच्चे की हर छोटी-छोटी जरूरतों का ध्यान रखती हैं तो वहीं पिता प्रयास करते हैं कि उनके बच्चे को किसी भी चीज की कमी न हो तथा उन्हें हर चीज समय पर प्राप्त हो जाएँ| इसलिए हमें अपने जीवन में माता-पिता की अहमियत को कभी नहीं भूलना चाहिए, उनका निरादर नहीं करना चाहिए तथा माता-पिता दिवस पर उनकी पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए|

माता-पिता दिवस कैसे मनाएं?

Parents  Day
 
 
यह अपने माता-पिता के प्रति अपने प्रेम को जाहिर करने का बहुत ही शुभ दिन हैं इसलिए इस दिन माता-पिता की पूजा अवश्य करें| माता-पिता पूजन विधि निम्नलिखित हैं- 
1.इस दिन सुबह जल्दी उठने के बाद स्नान कर अपने माता और पिता को एक ऊंचे आसन पर बैठा लें| 
2.अब माता-पिता के माथे पर तिलक लगायें और उन पर पुष्प और अक्षत की वर्षा करें| 
3.इसके बाद घी का दीपक जलाकर माता पिता की आरती उतारें|
 4.आरती करने के पश्चात् माता-पिता की सात बार परिक्रमा करें| 
5.परिक्रमा समाप्त करने के बाद माता-पिता को मिष्ठान खिलाएं| 
6.इसके पश्चात् माता-पिता के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें, यदि आप अपने माता-पिता के लिए कोई उपहार लायें हैं तो उन्हें दे दें|  
 
इस वर्ष भी पेरेंट्स डे, चौथे रविवार को अपने-अपने माता-पिता को अच्छे से गिफ्ट के साथ इस दिन की शुभकामनाएं देंना ना भूलें। 

To read this article in English click here

Forthcoming Festivals