माता-पिता दिवस कैसे मनाएं?
यह अपने माता-पिता के प्रति अपने प्रेम को जाहिर करने का बहुत ही शुभ दिन हैं इसलिए इस दिन माता-पिता की पूजा अवश्य करें| माता-पिता पूजन विधि निम्नलिखित हैं-
1.इस दिन सुबह जल्दी उठने के बाद स्नान कर अपने माता और पिता को एक ऊंचे आसन पर बैठा लें|
2.अब माता-पिता के माथे पर तिलक लगायें और उन पर पुष्प और अक्षत की वर्षा करें|
3.इसके बाद घी का दीपक जलाकर माता पिता की आरती उतारें|
4.आरती करने के पश्चात् माता-पिता की सात बार परिक्रमा करें|
5.परिक्रमा समाप्त करने के बाद माता-पिता को मिष्ठान खिलाएं|
6.इसके पश्चात् माता-पिता के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें, यदि आप अपने माता-पिता के लिए कोई उपहार लायें हैं तो उन्हें दे दें|
इस वर्ष भी पेरेंट्स डे, चौथे रविवार को अपने-अपने माता-पिता को अच्छे से गिफ्ट के साथ इस दिन की शुभकामनाएं देंना ना भूलें।
To read this article in English click here