
कैसे मनाते हैं फुलाइच मेला
फुलाइच मेले के दौरान हिमाचल की घाटियों पर खूबसूरत फूल सजे रहते हैं। हिमाचल प्रदेश के लोग मृत प्रियजनों की याद में फुलाइच त्योहार मनाते हैं। ग्रामीणों का एक समूह पहाड़ के ऊपर चढ़ाई कर विशेष रूप से लाद्रा फूल लेकर आता है दूसरा समूह किसी और पहाड़ी पर जाकर ड्रम से संगीत बजाता है। मृत परिजनों को फूलों का हार, चावल और वाइन अर्पित कर उन्हें सम्मान देकर याद किया जाता है। इस दौरान यहां पर आसपास के गांव के लोग और पर्यटक भी आते हैं। यहां पर रंग-बिरंगी स्टॉल लगती हैं। कई तरह के पारंपरिक उत्सव जैसे लोक नृत्य और लोक गीत आदि की प्रस्तुति दी जाती है। इसके अलावा कुछ धार्मिक प्रस्तुति, मनोरंजक कार्य और खेल आदि का आयोजन भी किया जाता है। यह मेला किन्नौर के हर खण्ड में अलग अलग समय पर मनाया जाता है लेकिन कल्पा खण्ड में इस मेले का आगाज़ अक्तूबर के बाद शुरू हो जाता है, इस मशहूर मेले की मान्यता किन्नौऱ के देवी देवतों को लेकर है इस मेले में गाँव के लोग पहाड़ो पर जाकर शुद्ध जगह जो स्थानीय देवी देवतों की जगह होती है वहाँ जाकर ब्रह्म कमल जिसको किन्नौरी में डोंगर बोलते है उस फूल को उठाकर लाते है और शुद्ध रूप से लाकर स्थानीय देवी देवतों को अर्पित करते है और इस मेले का शुभारंभ हो जाता है। हर गाँव मे इस मेले को अपने अपने स्थानीय देवी देवतों की मान्यता अनुसार मनाया जाता है। इस मेले में गाँव के लोग पारम्परिक वेशभूषा में मंदिर में अपने संस्कृति अनुसार अपने इष्ट को धूप अर्पण करते है और कायनग जिसको हिंदी में मेला कहते है कायनग करते है और इस मेले को लगभग चार या पांच दिन मनाया जाता है। इस मेले की प्रसिद्धि पूरे हिमाचल में अपने आप में एक अलग झलक दिखाती है।कैसे पहुंचे किन्नौर
किन्नौर पहुंचने के लिए दो प्रमुख स्थान रेकोंग पिओ और कल्पाद – शिमला, दिल्ली और चंडीगढ़ शहरों से जुड़ा हुआ है। सड़क मार्ग द्वारा कल्पा और रेकोंग पिओ पहुंचना सबसे बेहतर रहता है। इस जगह पर कोई रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट नहीं है। हालांकि ये जगहें शिमला से जुड़ी हुई हैं। इसका निकटकम हवाई अड्डा शिमला है। हरियाणा के काल्का से शिमला के लिए ट्रेन चलती है। ट्रेन के जरिए निकटतम स्टेशन काल्का है। कल्पा और रेकोंग पिओ से सड़क मार्ग से होते हुए किन्नौ्र पहुंचा जा सकता है। शिमला से कल्पा की दूरी 225 किमी और रेकोंग पिओ की दूरी लगभग 228 किमी है।ट्रेन द्वारा: निकटतम रेलवे हरियाणा में काल्का है। फिर शिमला तक संकीर्ण गेज लाइन।
हवाई जहाज द्वारा: निकटतम एयर पोर्ट शिमला है जो लगभग है। 200 किमी
सड़क द्वारा: सड़क से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 22 जिले के माध्यम से चलाता है। शिमला और रामपुर से बसें, टैक्सी और जीप उपलब्ध हैं
To read this Article in English Click here