
तर्पण विधि-
-सुबह जल्दी उठ कर स्नान करें-पूजा स्थान और पितृ स्थान को पहले गाय को गोबर से लीप लें
-गंगाजल छिड़का कर स्थान को पवित्र कर लें
-आंगन में रंगोली बनाएं
-महिलाएं नहा धो कर पितरों के लिये पकवान बनाएं
-एक बर्तन में आधा पानी डालें, उसमें दूध, चीनी, शहद, जौ, घी और फूल डालें।
-पूरब दिशा की तरफ मुंह करके तीन दुबा ले कर अर्घ्य दें (देवताओं का ध्यान करें) ध्यान रहे कि पानी ज़मीन पर नहीं किसी बर्तन पर अर्पित करना है।
-उत्तर की तरफ मुंह कर के ऋषियों के नाम का अर्घ्य दें
-पानी में कुछ तिल डालिये और फिर दक्षिण की तरफ पितरों का ध्यान करके अर्घ्य दें
-बचे हुए पानी को फेंके नहीं, उससे पौधे की जड़ सींचें
-पितृ पक्ष के दौरान जितने दिन हो सके ये प्रक्रिया करनी चाहिए।
To read this article in English click here