अपने पूर्वजों को खुश रखना बहुत ज़रूरी है। अगर वो खुश हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपका बाल भी नहीं उखाड़ सकती। कामयाबी हमेशा आपके कदम चूमती है और अगर वो नाराज हैं तो आप जो मर्जी कर लो आपकी परेशानियां कभी खत्म नहीं होंगी। पितृ पक्ष या श्राद्ध में पितरों को भोग लगाया जाता है और तर्पण किया जाता है। इन दिनों में कुछ बातों का खास ध्यान रखा जाता है, क्योंकि अगर कोई भूल हुई तो फिर पितरों की नाराजगी को झेलना पड़ सकता है। ये कुछ बातें हैं जिनका हमेशा ख्याल रखें।
Image result for पितृ पक्ष में क्या करें

1.श्राद्धों के वक्त आपके पूर्वज किसी भी तरह घर आ सकते हैं तो किसी भी आने वाले को घर से बाहर न भगाएं।

2. पितृ पक्ष में पशु पक्षियों को  पानी और दाना देने से लाभ मिलता है।
 
3.पितृ पक्ष के दौरान मांस-मदिरा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

4.तर्पण में काले तिल का प्रोयग करें ।

5.पितृ पक्ष में ब्राह्मणों को भोजन करवानएं ।

6. कुत्ते, बिल्ली, और गाय को भगाना या हानि नहीं पहुंचानी चाहिए।

7. केले के पत्ते पर श्राद्ध भोजन निषेध है।

8. पितृ पक्ष के दौरान कोई नई खरीददारी न करें


पितृ पक्ष पर किन बातों का ख्याल रखें, वीडियो में देखें



<
<

To read this article in English, click here

Forthcoming Festivals