पुष्कर राजस्थान की देखने वाली जगहों में से एक है। पुष्कर का धार्मिक और पर्यटन दोनो की दृष्टी से काफी महत्व है। पुष्कर पहुंचने के लिये लगभग हर साधन उपलब्ध है। यहां पर ना तो रहने की परेशानी है और ना ही घूमने की। हर मॉर्डन सुविधा यहां उपलब्ध है साथ ही राजस्थान के रीति रिवाज और पंरपरांओ को भी नजारा यहां खूब दिखता है। पुष्कर से सबसे नजदीक शहर है अजमेर। अजमेर से पुष्कर के बीच सिर्फ 11 किलोमीटर का ही फासला है।
हवाई मार्ग
अगर आप हवाई मार्ग के जरिये आना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जयपुर है। जयपुर पुष्कर से करीब 131 किलोमीटर दूर है। जयपुर से आसानी से कैब या बस लेकर पुष्कर पहुंचा जा सकता है। पुष्कर के लिये कारें दिन रात उपलब्ध रहती हैं।
रेलमार्ग
पुष्कर से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है अजमेर। अजमेर से पुष्कर की दूरी सिर्फ 11 किलोमीटर है। अजमेर से देश भर के लगभग हर बड़े शहर की ट्रेन जुड़ी हुई है। आप यहां पहुंच कर आसानी से कुछ ही मिनटों में पुष्कर पहुंच सकते हैं।
सड़क मार्ग
पुष्कर में दो मुख्य बस स्टैंड हैं। एक तो मारवाड़ बस स्टैंड जो कि कस्बे के उत्तर में पड़ता है और दूसरा बस स्टैंड पड़ता है पूरब दिशा में। मारवाड़ बस स्टैंड से बड़े शहरों को बसे मिलती हैं जैसे कि दिल्ली, जोधपुर और बीकानेर। वहीं दूसरे बस स्टैंड से स्थानीय बसें जो कि जयपुर और अजमेर के इलाकों में जाती हैं वो मिलती हैं। इसके अलवा टैक्सियां यहां उपलब्ध रहती हैं।
To read this article in English, click here