रक्षाबंधन SMS

बहना ने भाई की कलाई से,
प्यार बाँधा है.
प्यार के दो तार से,
संसार बाँधा है.
रेशम की डोरी से,
संसार बाँधा है.
हैप्पी रक्षा बंधन…
हर गली फूलों से सज़ा रखी है,
हर चॉक पर लड़किया बिठा रखी है,
जाने किस गली से गुज़रेंगे आप,
हर लड़की के हाथ मे राखी थमा रखी है..
हर लड़की तेरे लिए बेकरार है,
हर लड़की को तेरा ही इंतज़ार है,
ये तेरा कोई कमाल नही,
बस कुछ दिन बाद..
‘राखी’ का त्योहार है..
खुश किश्मत होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है.
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है..
रक्षा बंधन मुबारक हो
रक्षाबंधन स्टेट्स, ट्वीट

कभी पापा से मार खिलाना
तो कभी उनसे मार खाने से बचाना..
ये काम सिर्फ बहन ही कर सकती है…Love_u_sister
उतनी ख़ुशी हाथ में 4-5 अंगूठियां,
सोने के Bracelets पहनने से नही होती,
जितनी बेहेन के एक राखी बांधने से होती है…
Happy Rakshabandhan
आज बहन साथ है तो कुछ पल अच्छे से ख़ुशी से बिता लो मेरे दोस्त…
कल बेहेन अगर ससुराल चली गयी ना तो राखी बंधाने के लिए भी तरसोगे Miss_u_sister
जानू बोलने वाली Gf नही भी होगी तो भी चलेगा…
लेकिन Oye Hero बोलने वाली एक बहन जरूर चाहिए…Love you sister
रक्षाबंधन के गीत
मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले मैं जमाने की कोई चीज़ ना लूं
तेरी साँसोँ की कसम खाके, हवा चलती है
तेरे चेहरे की झलक पा के बहार आती है
एक पल भी मेरी नज़रों से जो तू ओझल हो
हर तरफ मेरी नज़र तुझको पुकार आती है
मेरे भैया मेरे चंदा...
तेरे सेहरे की महकती हुई लड़ियों के लिए
अनगिनत फूल ऊम्मीदोँ के चुने हैं मैंने
वो भी दिन आये कि उन ख्वाबोँ के ताबीर मिले
तेरी खातिर जो हंसीं ख्वाब बुने हैं मैंने
मेरे भैया मेरे चंदा…
-----------------------------
हम बहनों के लिए मेरे भैया
आता है एक दिन साल में
आज के दिन मैं जहाँ भी रहूँ
चले आना वहाँ हर हाल में
हम बहनों के लिए मेरे भैया
आता है एक दिन साल में
(कितने दिन और कितनी रैनें
इस आँगन में रहना है मैंने)
परदेसी होती हैं बहनें
बाबुल जाने भेज दे मेरी
डोली कब ससुराल में
चले आना वहाँ हर हाल में
हम बहनों के लिए मेरे भैया
आता है एक दिन साल में
आज के दिन मैं जहाँ भी रहूँ
चले आना वहाँ हर हाल में
HAPPY RAKSHABANDHAN TO ALL OF YOU :)