यहां वेलेंटाइन डे आता है और प्यार हवा में फैल जाता है। हर प्रेमी के होंठ पर एक प्रेम गीत होता है जिसके जरिए वो अपने साथी को आकर्षित कर अपने प्यार का इज़हार करता है जो गाने अपने आप को व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका है और बॉलीवुड ने हमें रोमांटिक धुनों से रुबरु कराया है। जब भी किसी को प्यार होता है तो वह किसी बॉलीवुड फिल्म का ही रोमांटिक गीत गुनगुनाता है। प्यार का परवान भी इन फिल्मों के गीतों के माध्यम से ही चढ़ता है। 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे मतलब प्यार करने वालों का दिन। पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे को प्यार के त्योहार के रूप में मनाया जाता है। प्रेमी जोड़ों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसा माना जाता है कि अपने प्यार का इजहार करने के लिए इससे बेहतर दिन कोई और दूसरा हो ही नहीं सकता। 14 फरवरी का दिन हर कोई अपने प्यार अपने साथी के साथ मनाना चाहता है। अपने साथी के लिए कुछ स्पेशल कर उसका एक बार फिर दिल जीत लेना चाहता है। ऐसे में वैलेंटाइन डे के दिन को अगर आप खास बनाना चाहते हैं तो बॉलीवुड के इन रोमांटिक गानों को सुन और सुना सकते हैं जिसके सुनने से ही आपका वेंलटाइन डे पूरा हो जाएगा और आपका साथी आपकी भावनाओं को बेहतर समझ पाएगा।  हम आपके लिए शीर्ष रोमांटिक बॉलीवुड गीतों की एक सूची प्रस्तुत करते हैं, जिन्हें आप अपने वेलेंटाइन डे के दिन अवश्य सुनना पसंद करेगें।

 वेंलटाइन डे के रोमांटिक गीत


तुम जो आए जिंदगी में बात बन गई

गायकः राहत फतेह अली खान, फिल्मः वन्स ऑपन टाइम इन मुंबई

 चाहतों का मज़ा, फासलों में नहीं

आ छुपा लूँ तुम्हें हौसलों में कहीं

सब से ऊपर लिखा है तेरे नाम को

ख्वाइशों से जुड़े सिलसिलों में कहीं।।।।



हमें जब से मोहब्बत हो गई है

गायकः सोनू निगम, फिल्मः बार्डर

मैं खेतों में बनी पगडंडियों पर।।।

तुम्हारा हाथ थामें चल रहा हूँ

है पिघला शाम के सूरज का सोना।।।

मगर मैं सिर्फ़ तुमको देखता हूँ अ

जब इस दिल की हालत हो गयी है

ये दुनिया खूबसूरत हो गई है ।।।


पहला पहला प्यार है

गायकः एस. बालासुब्मणयम, फिल्म: हम आपके हैं कौन

उसकी नजर पलको की चिलमन से मुझे देखती

उसकी हया अपनी ही चाहत का राज खोलती

छुप के करे जो वफा ऐसा मेरा यार है


पहला नशा पहला खुमार

गायकः उदित नारायण, फिल्मः जो जीता वो सिंकदर

उड़ता ही फिरूँ इन हवाओं में कहीं
या मैं झूल जाऊँ, इन घटाओं में कहीं
एक करदू आसमान और ज़मीन
कहो यारो क्या करूँ क्या नहीं
पहला नशा, पहला खुमार …


हमको हमी से चुरा लो

गायकः उदित नारायण, लता मंगेश्कर, फिल्मः मोहोब्बतें

हमको हमी से चुरा लो

दिल में कहीं तुम छुपा लो

हम अकेले, खो न जाएँ दूर तुमसे, हो न जाएँ

पास आओ गले से लगा लो

हमको हमी से चुरा लो


 मेरी आशिकी अब तुम ही हो

गायकः अरिजित सिंह, फिल्मः आशिकी 2

तेरा मेरा रिश्ता है कैसा एक पल दूर गवारा नहीं

तेरे लिए हर रोज़ हैं जीते तुझ को दिया मेरा वक़्त सभी

कोई लम्हा मेरा ना हो तेरे बिना हर सांस पे नाम तेरा।।

क्यूंकि तुम ही हो अब तुम ही हो ज़िन्दगी अब तुम ही हो


मैं फिर भी तुमको चाहुंगा

गायकः अरिजित सिंह, फिल्मः हाफ गर्लफ्रेंड
 

ऐसे ज़रूरी हो मुझको तुम जैसे हवाएं साँसों को

ऐसे तलाशूँ मैं तुमको जैसे की पैर ज़मीनों को

हंसना या रोना हो मुझे पागल सा ढूँढू मैं तुम्हे

कल मुझसे मोहब्बत हो ना हो कल मुझको इजाज़त हो ना हो

टूटे दिल के टुकड़े लेकर तेरे दर पे ही रह जाऊँगा

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा


पल पल दिल के पास तुम रहती हो

गायकः किशोर कुमार, फिल्मः ब्लैकमेल

तुम सोचोगी क्यूँ इतना, मैं तुमसे प्यार करूं

तुम समझोगी दीवाना, मैं भी इक़रार करूं

दीवानों की ये बातें, दीवाने जानते हैं

जलने में क्या मज़ा है, परवाने जानते हैं

तुम यूँ ही जलाते रहना, आ आ कर ख़्वाबों में

पल पल दिल के पास तुम रहती हो


 प्यार को हो जाने दो

गायकः लता मंगेशकर, फिल्मः दुश्मन

प्यार के बीच में हम नहीं आएँगे
जिस तरफ ले चला दिल, चले जाएँगे
चैन सा आ गया, यूँ लगा दिल गया
अभी न गया तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं
प्यार को हो जाने दो, प्यार में खो जाने दो
ऐतबार किसका है, इंतज़ार किसका है
अभी न हुआ तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं


 प्यार तो होना ही था

गायकः कुमार सोनू, फिल्म: प्यार तो होना ही था

चाहने जब लगे दिल किसी की ख़ुशी

दिल लगी ये नहीं, ये है दिल की लगी

आँधियों को दबाने से क्या फ़ायदा

प्यार दिल में छुपाने से क्या फ़ायदा

जां से प्यारा जब दिलदार होने लगे

बोल दो गर तुम्हें प्यार होने लगे होने लगे, होने लगे


To read this Article in English Click here

Forthcoming Festivals