वेलेंटाइन का दिन सिर्फ चॉकलेट, टेड्डी या लाल गुलाब का एक गुच्छा देने के लिए ही नहीं होता। बल्कि आपके प्रियजनों को भी महत्वपूर्ण बताता है। अक्सर जो बाते शब्द कह जाते हैं वो बातें महंगे से मंहगे गिफ्ट में भी नहीं की जा सकती। इन दिनों मैसेजिंग काफी चलन में है और वेलेंटाइन डे जैसे मौकों पर एसएमएस प्रमुख भूमिका निभाते हैं। आप अपने प्रियजन को इस वेंलंटाइन डे पर इन संदेशों और शायरियों को भेज कर अपने प्यार का इजहार करने के साथ अपने जीवन में उनकी महत्वता को भी बता सकते हैं। हम आपके लिए कुछ लोकप्रिय वेलेंटाइन डे एसएमएस लाएं हैं जो आपकी भावनाओं को आपके प्रियजनों तक सही ढंग से पहुंचाएंगे और उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरेंगे।

 

अब तक दिल-ए-ख़ुश-फ़हम को तुझ से हैं उमीदें

ये आख़िरी शमएँ भी बुझाने के लिए आ..

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
अगर बयां कर दिया तो
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी।.

इक बे-क़रार दिल से मुलाक़ात कीजिए

जब मिल गए हैं आप तो कुछ बात कीजिए।।

दिल करता है जिंदगी तुजे दे दूँ
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूँ
दे दे अगर तू भरोसा अपने साथ का
तो यकीन मान ये सांस भी तुझे दे दूँ।।

इक लफ़्ज़-ए-मोहब्बत का अदना ये फ़साना है

सिमटे तो दिल-ए-आशिक़ फैले तो ज़माना है।।

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है।।


इश्क़ से तबीअत ने ज़ीस्त का मज़ा पाया

दर्द की दवा पाई दर्द-ए-बे-दवा पाया।।

दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएंगे बिना आपके ये जवाब उनका था।।

मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए
जूनून ए इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए तेरा ही साथ चाहिए।।


उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो

न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए।।

 
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।
 

मने सुना है कि इश्क इतना मत करो
कि हुस्न सर पे सवार हो जाए
मैं कहता हूँ कि ए मैरे दोस्त
इश्क इतना कर कि पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए।.

यूँ हर पल सताया न कीजिये
यूँ हमारे दिल को तडपाया न कीजिये
क्या पता कल हम हों न हों इस जहाँ में
यूँ नजर हमसे आप चुराया न कीजिये।।

इश्क में हर बात अजीब होती है
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।।

To read this Article in English Click here

Forthcoming Festivals