
इस दिन घर में धन धान्य, निरोग और बरकत की कामना की जाती है। यही नहीं अकाल मृत्यु को लेकर भी इनस दिन दीया जलाया जाता है। जो लोग व्यापार करते हैं या किसी ना किसी तरीके से व्यापार से जुड़े हैं वो इस त्योहार को बड़े ही चाव से मनाते हैं। कुछ भी नया लेना हो चाहे वो वाहन हो, मशीन हो या सोना चांदी हो लोग इस दिन ही खरीदने को तरजीह देते हैं। माना जाता है कि इस दिन जो कुछ भी खरीदेंगे उसमें बढ़ौतरी होगी साथ ही मां लक्ष्मी भी खुश होती हैं। मां लक्ष्मी खुश हो गईं तो वो आपके घर आकर वहां के भंडार भर देती हैं।
धनतेरस कैसे मनाएं
इस दिन लोग अपने घर और ऑफिस को अच्छे से साफ सुथरा बनाते हैं। मुख्य द्वार के आगे रंगोली बनाकर मिट्टी के दीये जलाए जाते हैं। उसके बाद पूजा शुरू की जाती है। मुहूर्त के वक्त अराधना होती है। दिवाली की पूजा के लिये गणेश और लक्ष्मी जी की प्रतिमाएं भी लाई जाती हैं।ये बहुत पुरानी प्रथा है कि धनतेरस के दिन सोने चांदी के सिक्के खरीदे जाएं और कम से कम एक नया बर्तन तो जरूर ही घर आना चाहिए। आज के दौर में एक दूसरे को गिफ्ट् देने का भी रिवाज चल पड़ा है। अधिकतर लोगों ने अगर सितंबर या अक्टूबर में कोई वाहन लेना हो तो वो धनतेरस के दिन ही इसे लेते हैं। कई जगह तो धनतेरस के दिन वाहन लेने के लिये चार-पांच महीने पहले ही बुकिंग करवानी पड़ती है।

To read this article in English, click here