परुमाला पेरुन्नल त्योहार केरल के सबसे मह्तवपूर्ण त्योहारों में से एक है। ये ईसाई समुदाय का त्योहार है जिसे की परुमाला में सैंट पीटर्स और सेंट पॉउल्स, ऑर्थोडॉक्स चर्च में मनाया जाता है। इस त्योहार को देखने के लिये भारी तादात में पर्यटक और स्थानीय लोग आते हैं।परुमाला पेरुन्नल असल में एक भोज होता है जो कि हर साल बिशप Mar Gregorios Metropolitan की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है। भोज कार्यक्रम से पहले कई कार्यक्रम होते हैं।
त्योहार की खासियत
इस त्योहार में जो सबसे ज्यादा देखने वाला होता है वो होती है बड़ी सी शोभायात्रा। ये शहर के एक छोर से शुरू होकर दूसरे छोर तक जाती है। हज़ारों लोग इसमें जु़टते हैं और अपने इष्ट देव की अराधना करते हैं।कैसे पहुंचा जाए
अगर आप ट्रेन से आना चाहते हैं तो सबसे नजदीक तिरुवल्ला रेलवे स्टेशन है जो कि महज 11 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं हवाई जहाज के जरिये आना है तो कोच्चि एयरपोर्ट से तिरुवल्ला की दूरी 105 किलोमीटर है।परुमाला पेरुन्नल के वीडियो
To read this article in English click here