भाई दूज पर जहां दुनियाभर में बहनें और भाई एक दूसरे के प्रति प्यार जताते हैं तो भला सोशल नेटवर्किंग कैसे पीछे रह सकती है। इस भाई दूज कैसे अपनी बहन या भाई को मैसेज के जरिये शुभकामनाएं भेजें। हम आपको बताते हैं। खास आपके लिये हम लाए हैं ढेरों मैसेज का ख़ज़ाना। तो देर किस बात कि उठाइये मोबाइल और भेजिये ये वाले मैसेज।

व्हट्सएप्प मैसेज

Image result for whatsapp

नींद अपनी भुला कर सुलाए हमको ,
आंसू अपने गिरा कर हँसाये सबको ,
दर्द कभी न देना उस के अवतार को ,
जमाना जिसे कहता है बहन जिसको ,
हैप्पी भाई दूज प्यारे भइया

साथ पले और साथ बड़े हैं ,
खूब मिला बचपन मैं प्यार ,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने,
आया भाई दूजका त्यौहार

-याद है हमें हमारा वो बचपन, वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढाने आ रहा है, भाई दूज का त्यौहार।

-आया है एक जश्न का त्यौहार, जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार, चलो मनाए भाई दूज का ये त्यौहार।

-साथ पले और साथ बड़े हुए, खूब मिला बचपन में प्यार, भाई-बहन का प्यार बढ़ाने, आया भाई दूज का त्यौहार।

जात-पात और भेदभाव से दूर है भाई दूज, एकता का पाठ पढाता नूर है भाई दूज
बचपन की यादों का चित्रहार है भाई दूज, हर घर में खुशियों का उपहार है भाई दूज

फेसबुक स्टेटस

Image result for facebook

-हमारा चेहरा था फूलों सा खिला, भाई जिस दिन हमें था तू मिला, खट्टी-मीठी यादों का ताना-बाना, हम दोनों ने संग-संग है बुना...
 
- याद है हमें हमारा वो बचपन, वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढाने आ रहा है, भाई दूज का त्योहार…
 
- साथ पले और साथ बड़े हुए, खूब मिला बचपन में प्यार, भाई-बहन का प्यार बढ़ाने, आया भाई दूज का त्योहार

 -भगवान दे दिनों-दिन तुझे तरक्की, हर पल हो तेरे लिए लक्की, बीवी ना हो तेरी शक्की, अपनी बॉन्डिंग हमेशा यूं ही रहे पक्की..हैप्पी भाई दूज

To read this in English, click here

Forthcoming Festivals