व्हाट्सएप्प/ SMS
साल 2018 की एडवांस शुभकामनाएंक्योंकि कविराज कबीर जी ने कहा है,
कल करे सो आज कर, आज करे सो अब,
नेटवर्क बिजी हो जायेगा तो विश करेगा कब?
--------------------------------------
पिछले साल 1 January के दिन एक आदमी ने मुझे डिनर खिलाया था और उसे साल के दूसरे ही दिन प्रमोशन मिल गया…
एक ने मुझे नए साल पे गिफ्ट कार्ड दिया और उसे लॉटरी में एक घर मिला…
दुसरे ने इग्नोर किया
तो आज वो ढाबे में बर्तन धोता है…
आपको नया साल कैसा चाहए
फैसला आपका
--------------------------------------
यारो 2017 खत्म होने में थोड़ा टाइम बाकि है,
कोई गलती, गुस्ताखी हो गयी हो तो;
.
माफ़ी मांग लेना..
मैं अच्छे मूड में हूँ!
------------------------------------------
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादे सोच कर उदास न हो तुम ,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर
-----------------------------------------
सोचा किसी अपने से बात करे,
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.
फेसबुक स्टेटस
नये वर्ष में नयी पहल हो,नये वर्ष में नयी पहल हो,
कठिन जिन्दगी और सरल हो,
अन्सुल्जी जो रही पहेली,
अन्सुल्जी जो रही पहेली,
अब शायद उसका भी हल हो.
----------------------------
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.
-----------------------------------
सुन्हेरे सपनों की झनकार लाया है नव वर्ष,
सुन्हेरे सपनों की झनकार लाया है नव वर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नव वर्ष,
आपके राहो में फूलों को बिखराकर लाया है नव वर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नव वर्ष,
आपको दिल से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए.
To read this article in English, click here