दुर्गा पूजा SMS/व्हट्सएप्प मैसेज
____________________________
माँ की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है माता के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता है।
___________________________
इस दुर्गा पूजा आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालों से रोशन हो,
घर पर माँ दुर्गा का आगमन हो...
हैप्पी दुर्गा पूजा ।
_______________________
आशीर्वाद बडों का,
प्यार दोस्तों का,
दुआएँ सबकी,
करुणा रबकी,
दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनायें ।
दुर्गा पूजा फेसबुक स्टेट्स
____________________
ज़िन्दगी की हर तमन्ना हो पूरी , कोई आरजू रहे न अधूरी , करते है हाँथ जोड़ कर माँ दुर्गा की विनती , आपकी हर मनोकामना हो पूरी , जय माँ दुर्गा…
________________________
इस दुर्गा पूजा आपकी ज़िन्दगी , खुशियो से भरी हो , दुनिया उजालो से रोशन हो , घर पर माँ दुर्गा का आगमन हो .
___________________
अंबे है तू जगदम्बे काली , जय दुर्गा , खप्पर वाली ! तेरी ही गुण गावे भारती, मैया हम सब उतरे तेरी आरती !!
To read Durga Puja wishes in English, Click here