सिक्किम के लोगों के लिए मुख्य धर्म हिंदू धर्म है हालांकि एक बड़ी आबादी बौद्ध धर्म का भी पालन करती है। तिब्बती और सिक्किम के लोग, एवं भूटान के लोग बौद्ध धर्म का पालन करते हैं। यहां हिंदू त्यौहारो के साथ-साथ नेपाली त्यौहारों का भी अनुसरण किया जाता है। सिक्किम के प्रमुख त्यौहार द्रुकप्रेसी, पांग लुबसोल, सागा दावा, लॉसोंग और दासैन का व्यापक रूप से मनाया जाता है यहां हिंदू त्यौहारों में मुख्य रुप से
दुर्गा पूजा,
दशहरा और
दिवाली के त्यौहार मनाए जाते हैं।