भारत का पश्चिमी राज्य राजस्थान अपनी कला एवं संस्कृति के लिए बहुत प्रसिद्ध है। राजस्थान बेहद रंगीन राज्य है। राजाओं और राजपूतो का गड होने के नाते अनेको त्योहार एवं मेलों का आयोजन किया जाता है राजस्थान के लोग विभिन्न त्यौहारों के दौरान स्थानीय लोक गीतों और नृत्य करते हैं। राजस्थान का प्रमुख पुष्कर मेला है। पुष्कर मेला ऊंट, गाय, भेड़ और बकरियों की खरीद और बिक्री के बारे में है। पुष्कर मेले को देखने के लिए दुनिया भर के पर्यटक आते हैं। इस मेले के दौरान ब्रह्मा मंदिर एक मुख्य आकर्षण रहता है। राजस्थान में ऊंट मेला, हस्तशिल्प मेला, डेज़र्ट महोत्सव कुछ प्रमुख मेले और त्यौहार हैं। गणगौर महोत्सव सबसे रंगीन बिरंगा और राजस्थान के लोगों के सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है। यह त्यौहार भगवान शिव और उनकी पत्नी पार्वती को समर्पित है। गज महोत्सव राजस्थान के जयपुर शहर में मनाया जाने वाला एक लोकप्रिय त्यौहार है। यह होली के दिन, आमतौर पर मार्च के महीने में मनाया जाता है। राजस्थान में गणेश चतुर्थी भी बड़े उत्साह और भक्ति से मनायी जाती है। राजस्थान का जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल और बिकानेर ऊंट फेस्टिवल प्रमुख है यह हर साल जनवरी या फरवरी में तीन दिनों तक आयोजित होता है।

राजस्थान के त्यौहारों की सूची

नववर्ष
बिकानेर ऊंट महोत्सव

सकट चौथ
मकर संक्रांति
जयपुर साहित्य उत्सव
अलवर उत्सव
जैसलमेर ऊंट महोत्स
शेखावाटी उत्सव

महा शिवरात्रि
होलिका दहन
होली
शीतला अष्टमी
कैला देवी मेला
चैत्र नवरात्रि
गौरी पूजा/गणगौर
मेवाड़ उत्सव
राम नवमी
हनुमान जयंती
ईद-उल-फित्तर
महेश नवमी
हरियाली अमावस्या
हरियाली तीज
बकरा ईद
रक्षा बंधन
कजरी तीज
कृष्ण जन्माष्टमी
गणेश चतुर्थी
महानवरात्रि
दशहरा
धनतेरस
छोटी दिवाली
दिवाली
भाई दूज
पुष्कर मेला
क्रिसमस डे
माउंट आबू शीतकालीन महोत्सव



 
October (Ashwin / Karthik)