क्रिसमस व्हाट्सएप्प मैसेज/SMS

सब मिल कर बोलो मेरे यार,
दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार!
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आस्मां को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है
आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने,
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये,
क्रिसमस पर, आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं!
क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस ख़ुशी है,
क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस नया उमंग है,
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनायें
क्रिसमस फेसबुक स्टेटस/ ट्वीट
हमारी ओर से आपको मेरी क्रिसमस और नया साल मुबारक !
पेस्ट्री नहीं, चॉकलेट केक लेकर आना
सिर्फ इस क्रिसमस ही नहीं लेकिन पूरे साल भर आप पर ईश्वर का आशीष बना रहें!!
मेैरी क्रिसमस
छुट्टियों के इस अनोखे मौसम में मैं आपको मुझे मिले एक आशीर्वाद की तरह याद कर रहा हूं
आशा है क्रिसमस का ये मौसम आपकी जि़ंदगी में बहुत सारी खुशियां भर दे।
आपके जीवन को उत्साह और खुशी से भरने के लिए ही क्रिसमस के दिन प्यारए शांति और खुशी इस धरती पर आती है। ये क्रिसमस आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां भरे ये उम्मीद है!!
To read these messages in English, click here